केन्द्रीय बोर्ड सेकेण्डरी शिक्षा (CBSE)
Central अध्यापक योग्यता टेस्ट CTET दिसम्बर 2022
CTET Dec-2022 संक्षिप्त सूचना
|
महत्वपूर्ण तारीख
- रजिस्ट्रेशन करने की प्रारम्भिक तिथि : 31/10/2022
- आवेदन की अन्तिम तिथि : 24/11/2022
- फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :25/11/2022
- CBT परीक्षा तिथि : दिसम्बर 2022
- एडमिट कार्ड जारी होगा : परीक्षा से पहले
- उत्तर पंजिका जारी होगा : परीक्षा के बाद
- रीजल्ट जारी होगा : शीघ्र ही सूचित किया जाएगा
|
आवेदन शुल्क
- For Single Paper :
- सामान्य/पिछड़ी/EWS: 1000/-
- अनूसूचित जाति/अनसूचित जनजाति/विकलांग: 500/-
- For Both Paper Primary/ Junior :
- सामान्य / OBC / EWS : 100/-
- SC/ ST/ PH : 600/-
- डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
|
CBSE CTET पेपर I से V और VI से VIII 2022 के लिए योग्यता
|
CTET प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5 तक ) योग्यता विवरण
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और NCTI 2002 के मानदंडों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय B.Ed परीक्षा या
प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में स्नातक और उत्तीर्ण
|
CTET जूनियर स्तर (कक्षा 6 से 8 तक ) योग्यता विवरण
स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (B.Ed) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और NCTE मानदंडों के अनुसार 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed ) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या ।
कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय B.Ed में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
|
CTET दिसम्बर परीक्षा 2022 फार्म भरने की पूरी जानकारी।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET पेपर I से V और VI से VIII 2022 जारी किया है। अभ्यर्थी 31/10/2022 से 24/11/2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
- अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
- सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
- फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
- सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
- अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
- फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।
|
खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं
|
खान सर की सारी किताबें देखें
|
|
अति महत्वपूर्ण लिंक
|
आवेदन करें
|
|
20/10/2022 संक्षिप्त नोटिस डाउनलोड करें
|
|
संक्षिप्त नोटिस डाउनलोड करें
|
|
CTET ऑफिसियल वेबसाइट
|
|